जिस व्यक्ति ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया वे शायद कभी नहीं चाहते उनके स्मारक के लिए देश और लोंगो का धन व्यय किया जाये। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह ने देश का एक एक पाई बचाने का प्रयास किया था।
Unputdownable commentary on corporate, power & politics