कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची से मनीष तिवारी गायब, कहा नाम होता, तो उन्हें हैरानी होती

न्यूज़ रिवेटिंग

चंडीगढ़, फरवरी 5

कांग्रेस ने पंजाब के सांसद और मुखर वक्ता मनीष तिवारी को राज्य में हो रहे चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूचि में शामिल नहीं किया है।

एक समय कांग्रेस हर संवेदनशील मुद्दों पर पार्टी का पक्ष रखने उन्हें ही मीडिया के सामने लाती थी।

तिवारी ने सूची में अपना नाम शामिल नहीं होने को लेकर शनिवार को पार्टी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि अगर इस सूची में उनका नाम होता, तो उन्हें हैरानी होती। लोकसभा सदस्य तिवारी ने ट्वीट किया, ‘अगर इसके (सूची में नाम नहीं होना) उलट होता, तो मुझे हैरानी होती। अब कारण भी किसी से छिपे नहीं हैं।’

पंजाब से ताल्लुक रखने वाले तिवारी और राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद को इस सूची में जगह नहीं मिली है। आजाद और तिवारी कांग्रेस के उस ‘जी23′ समूह के नेता हैं, जिसने अगस्त, 2020 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी के संगठन में आमूल-चूल परिवर्तन और जमीन पर सक्रिय अध्यक्ष की मांग की थी।

हालांकि, इस समूह के एक अन्य वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा को पंजाब चुनाव से जुड़ी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है।

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है। मतगणना 20 मार्च को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *