झोपड़ी में तिरंगा फहराने वाली 69 वर्षीय अम्मिनी और परिवार का सम्मान

अम्मिनी ध्वजारोहण करते हुए

न्यूज़ रिवेटिंग

त्रिशूर (केरल), फरवरी १०

देशभक्ति अमीरी-गरीबी नहीं देखती और केरल के त्रिशूर की रहने वाली 69 वर्षीय अम्मिनी अम्मा और उनका परिवार ने इसे सिद्ध कर दिया।

अम्मिनी ने गणतंत्र दिवस पर अपनी झोपड़ी के बाहर बड़ी शान और सम्मान से तिरंगा फहराया था। इस परिवार की देशभक्ति देखकर नौसेना सहित सभी बहुत प्रभावित हुई। बाकायदा तिरंगा फहराने के बाद अम्मिनी अम्मा ने भारत माता की जय के नारे लगाए जिसका बच्चों ने अनुसरण किया।

वीडियो गणतंत्र दिवस का है, जो सोशल मीडिया पर छा गया। अम्मिनी के पोते-पोतियां सीएनएन बॉयज हाई स्कूल चेरपू में पढ़ते हैं। वहां के प्रिंसिपल एआर प्रवीण कुमार ने छात्रों से गणतंत्र दिवस पर अपने घरों के सामने राष्ट्रीय ध्वज फहराने को कहा था। वहीं, टीचर सुषमा ने ध्वजारोहण का वीडियो क्लास ग्रुप के वाट्सऐप पर भेजने को कहा था।

चेरुचेनम के विजयन की पत्नी अम्मिनी ने अपने पोते-पोतियों विस्मय, विवेक, वैगा, श्रीलक्ष्मी, श्रीनंद, शिव हरि और शिवात्मिका के साथ एक बांस की छड़ी पर भारतीय ध्वज को पूरे मान-सम्मान और जोश से फहराया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

नौसेना ने पूरे परिवार को जहाज पर बुलाकर किया सलाम। जब यह वीडियो रिटायर्ड मेजर रवि के पास पहुंचा, तो वे बहुत प्रभावित हुए। मेजर रवि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) में अपनी सेवाएं दे चुके है।

उनकी मदद के बाद नौसेना ने इस परिवार को नौसेना के बेस पर आमंत्रित किया और सम्मान किया। जिनके लिए पानी के जहाज करीब से देखना भी एक सपना था; उन्हें इस पर चढ़ने का मौका मिला। यह मौका दिया भारतीय नौसेना ने जो उनके आईएनएस मगर में ले कर गया।

मेजर रवि ने इस परिवार के लिए नये घर का प्रस्ताव दिया है। इन वीडियो के वायरल होने के बाद और भी कई लोग अम्मिनी की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *