वकीलों से हाई कोर्ट मै ताला बंद टाला जाए: छाया मिश्र

छाया मिश्र

टीम न्यूज़ रिवेटिंग

पटना, जनवरी 24

उच्च न्यायालय की महिला अधिवक्ता तथा एडवोकेट्स एसोसिएशन की पूर्व संयुक्त सचिव श्रीमती छाया मिश्र ने रविवार को हाई कोर्ट के वकीलों से अपील की है कि सोमवार को उनके द्वारा प्रस्तावित तालाबंदी को वे टाल दे।

छाया मिश्र ने कहा कि वकीलों के एक वर्ग द्वारा माननीय मुख्य न्यायधीश के कोर्ट रूम मै ताला बंद करने का निर्णय लिया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा।

उन्होंने आशंका जताई कि कहीं पुलिस को उच्च न्यायालय प्रशासन हस्तक्षेप करने को आदेश न दे दे जिससे बार और बेंच के बीच सौहद्रपूर्ण वातावरण ख़राब को सकता है। श्रीमती छाया मिश्र ने बताया कि माननीय वकीलों के तीन संघटनो ने पिछले महीने ही निर्धारित नियमों के अनुसार फिजिकल हीयरिंग के लिए राजी हुए थे। अच्छा होगा,तीनो संघटन की समन्यव समिति आज ही उच्च न्यायालय प्रशासन से बात करे और सोमवार को प्रस्तावित तालाबंदी को रोकने की व्यवस्था करे।

छाया मिश्र ने स्मरण दिलाया जब श्री एस जे मुखोपाध्याय मद्रास हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश थे, वकीलों का आंदोलन अप्रिय और हिंसात्मक हो गया था। पुलिस और वकीलों मै मारपिट हुई थी 

छाया मिश्र ने निवेदन किया है कि केस लिस्टिंग और सुनवाई में भेद भाव को दूर करने के किए संस्थागत सुधार किया जाये ताकि किसी भी अप्रिय परिस्थिति को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि समन्वय समिति को तत्काल वकीलों के हित मे हस्तक्षेप करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *