कोरोना संकट के बीच सकारात्मकता का संदेश देंगे मोहन भागवत एवं देश की अन्य महान विभूतियां

न्यूज़ रिवेटिंग

नई दिल्ली, मई 10

कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में लोगों को प्रेरित करने के लिए कोविड रिस्पांस टीम की तरफ से पांच दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के अलावा सद्गुरु जग्गी वासुदेव, पूज्य आचार्य प्रमाणसागर जी, श्री श्री रविशंकर जी, श्री अज़ीम प्रेमजी, पूजनीय शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती जी, पद्म विभूषण सोनल मानसिंह जी, आचार्य विद्यासागर जी, पूज्य महंत संत ज्ञानदेव सिंह जीउद्योगपति अजीम प्रेमजी, आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव व श्रीश्री रविशंकर देशवासियों में आत्मविश्वास का संचार करने, अवश्य जीतेंगे का भाव जगाने के साथ समाज को कोरोना की जंग के विरुद्ध एकजुट करने के लिए संबोधित करेंगे।

कोरोना महामारी के खिलाफ देशवासियों को एकजुट करने तथा उपचार में हर संभव मदद के लिए देश के नामी आध्यात्मिक, उद्यमी व सामाजिक संगठनों ने हाथ मिलाया है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की), इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया और कुछ अध्यात्मिक संगठनों के साथ मिलकर एक ‘कोविड रिस्पांस टीम (सीआरटी)’ शुरू की है।

कोविड रिस्पांस टीम (सीआरटी), समाज हितैषी नागरिक, धार्मिक, सामाजिक संगठनों की एक ऐसी पहल है जो कोरोना संकट काल में महामारी से निपटने के लिए भारत के व्यापक प्रयासों के बीच समाज में सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने के लिए ‘’Positivity Unlimited : हम जीतेंगे’ व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन कर रही है।इसके लिए कोविड रिस्पांस टीम गठित की है। देश के प्रबुद्ध लोगों का संबोधन इसी टीम के माध्यम से 11 से 15 मई के बीच आयोजित कराया जाएगा।

व्याख्यानमाला का समापन 15 मई को संघ प्रमुख्र डॉ. मोहन भागवत के संबोधन के साथ होगा। व्याख्यान प्रतिदिन शाम 4:30 बजे से शाम 5 बजे तक प्रसारित किया जाएगा। यह प्रसारण विश्व संवाद केंद्र भारत के फेसबुक पेज (facebook.com/VishwaSamvadKendraBharat) और यू- ट्यूब चैनल के डिजिटल प्लेटफार्म (youtube.com/VishwaSamvadKendraBharat) पर होगा।


हम जीतेंगे – Positivity Unlimited“ : 11-15 May (प्रतिदिन सायं 4.30 से 5.00 बजे) का निर्धारित कार्यक्रम……
11 मई

  1. सद्गुरु जग्गी वासुदेव जी, योगी
  2. पूज्य जैन मुनिश्री आचार्य प्रमाणसागर जी

12 मई

  1. श्री श्री रविशंकर जी
  2. श्री अज़ीम प्रेम जी, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी

13 मई

  1. पूजनीय शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती जी
  2. प्रसिद्ध कलाकार सोनल मानसिंग जी, पद्म विभूषण

14 मई

  1. पूज्य आचार्य विद्यासागर जी महाराज, जैन मुनि
  2. पूज्य श्री महंत संत ज्ञानदेव सिंह जी (श्री पंचायती अखाड़ा-निर्मल)

15 मई
डॉ. मोहन भागवत जी, सरसंघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

कोविड रिस्पांस टीम के संयोजक लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने बताया कि कोविड रिस्पांस टीम असीमित सकारात्मकता (Positivity Unlimited) की टैगलाइन के साथ यह ऑनलाइन टॉक सीरीज प्रसारित करेगी। अक्षय तृतीया के कारण प्रत्येक दिन 30 मिनट से अधिक समय तक आध्यात्मिकता, धार्मिक पाठ्यक्रम, मानसिक स्वास्थ्य से लेकर शारीरिक शक्ति बढ़ाने तक जीवन के विभिन्न पहलुओं पर संभावित प्रतिक्रियाओं को कवर करेगी।

उन्होंने कहा कि ‘पॉसिबल अनलिमिटेड’ टॉक सीरीज के पीछे का उदे्श्य कोरोना संकट के बीच डर, निराशा, बेबसी और नकारात्मकता को दूर करते हुए समाज में विश्वास पैदा करना, कोविड 19 के बाद लोगों को लंबे समय तक सामाजिक बदलाव के लिए प्रेरित करना है। इस बातचीत को देश और दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाया जाएगा, जिसमें 100 से अधिक समान विचारधारा वाले समाचार पोर्टलों के साथ-साथ पहुंच बढ़ाने और सकारात्मकता लाने के लिए कई महत्वपूर्ण मीडिया प्लेटफार्म शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *