न्यूज़ रिवेटिंग
पटना, मई 11
बिहार की जानी मानी महिला अधिवक्ता श्रीमती छाया मिश्र ने मंगलवार को राष्ट्रीय और बिहार राज्य महिला आयोग को शिकायत पत्र भेज कर पटना के निजी अस्पताल और भागलपुर के ही एक दूसरे निजी अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर इन दोनो अस्पतालो के प्रबंधको पर भारतीय दण्ड संहिता के अधीन गिरफ्तारी की मांग की है।
एडवोकेट्स एसोसिएशन की पूर्व संयुक्त सचिव छाया मिश्र ने पत्र में कहा कि इन दोनों अस्पतालों में कोरोणा से पीड़ित एक यूवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी के साथ डॉक्टर ने भी छेड़खानी की। युवा पत्नी नेआरोप लगाया कि उसके पति को पानी तक नहीं दिया जा रहा था,जब इस महिला ने डॉक्टर से शिकायत की तो उसके साथ छेड़खानी हुई।
महिला ने आरोपी डाक्टर का नाम भी सार्वजनिक किया है।
महिला ने आरोप लगाया कि उनके पति के इलाज में गंभीर लापरवाही बरती गई और एक यूवा अभियंता की जान चली गई। मरीज को ऑक्सीजन भी नहीं दिया गया जो की बहुत बड़ा अपराध है।
श्रीमती छाया मिश्र ने एक अन्य पत्र भारत सरकार के नेशनल मेडिकल कमीशन को भी मेल किया जिसमे अपराधी डॉक्टर्स का निलंबन और लाइसेंस रद्द कर मुकदमा चलाने का निवेदन किया है।