बाल्को बढ़ाएगा स्मेल्टर की क्षमता

न्यूज़ रिवेटिंग

रायपुर, 26 जुलाई

भारत एल्युमिनियम कंपनी (बाल्को) लिमिटेड छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित अपने स्मेल्टर प्लांट की क्षमता बढ़ाएगी।

बाल्को में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले वेदांत लिमिटेड के निदेशक मंडल ने आज हुई अपनी बैठक में इस योजना को मंजूरी दे दी। कंपनी में शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी भारत सरकार के पास है।

आज एक रेगुलेटरी फाइलिंग में वेदांत लिमिटेड ने कहा कि बोर्ड ने आवश्यक सरकारी अनुमोदन के बाद बाल्को की स्मेल्टर क्षमता को 414 केटीपीए (किलो टन प्रति वर्ष) और बढ़ाने की मंजूरी दी है। वर्तमान में, कोरबा में कंपनी के प्लांट में 570 केटीपीए की स्मेल्टर क्षमता है जिसमें सिल्लियां, मिश्र धातु सिल्लियां, वायर-रॉड, बसबार और रोल्ड उत्पादों का उत्पादन करने की क्षमता है।

विस्तार योजना में 6611 करोड़ रुपये का निवेश होगा। कंपनी ने कहा कि इसमें बेहतर सुरक्षा के लिए प्रस्तावित नई टाउनशिप बनाने के लिए निवेश शामिल हैं। यह योजना कंपनी को 92 प्रतिशत वैप पोर्टफोलियो तक पहुंचने में मदद करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *