लव कुमार मिश्र
समस्तीपुर, जुलाई ११
अनुसूचित जाति के लोगों में कृषि कार्य के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से राजेंद्र कृषि अनुसंधान संस्थान के पूसा केंद्र द्वारा धान के उन्नत किस्म के बीजों का मुफ़्त वितरण किया गया l
जिले के खानपुर प्रखंड के शोभन पंचायत, कल्याणपुर प्रखंड के अजना पंचायत और रोसड़ा प्रखंड के हरपुर पंचायत के कुल 145 किसानों के बीच सुगंधा-5 एवं बी एन आर 305 किस्म के धान के बीजों का वितरण किया गया l दोनों किस्मों के धान खुशबूदार होते है जिनकी महक से अब बिहार के अनुसूचित जाति के किसानों की खेत महकेगी।
बताया जाता है कि सुगंधा-5 एवं बी एन आर 305 धान की उन किस्मों से हैं जो न सिर्फ कम समय में पैदावार देती हैं, बल्कि इनको सिंचाई की भी काफी कम आवश्यकता होती है।
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों का कहना है कि समय पर अच्छी बारिश न भी हो तो किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। किसान अगर सतर्कता से काम लें तो वह सूखे की स्थिति से निपट सकते हैं।
केंद्र के निदेशक के के सिंह ने बताया कि 110 दिनों में तैयार होने वाली इन चीजों को उपयोग में लाने से अधिक पैदावार होना सुनिश्चित है l
वितरण शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना रानी ने कहा कि सामाजिक बदलाव के लिए महिलाओं को भी कृषि कार्य में बढ़ चढ़ कर भागीदार बनने की जरूरत है l शिविर में भूतपूर्व उप प्रमुख इफ्तेखार आलम, केंद्र के पदाधिकारियों के साथ साथ संबंधित पंचायतों के मुखिया सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे l