पटना, मार्च २६
बिहार की जानी मानी महिला अधिवक्ता, श्रीमती छाया मिश्र ने अवकाश प्राप्त न्यायधीशों को पुनः नियुक्त करने के सुप्रीम कोर्ट के प्रस्ताव का स्वागत किया है।
केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद को लिखे एक पत्र में एडवोकेट्स एसोसिएशन की पूर्व संयुक्त सचिव ने अनुरोध किया है कि सर्वोच्च न्यायालय के प्रस्ताव पर विचार कर योग्य और सक्रिय अवकाश प्राप्त जज को एड-होक आधार पर नियुक्ति दी जाए, जिससे विभिन कोर्ट्स में लंबित चार करोड़ मामलो का निबटारा हो सके।
पटना उच्च न्यायालय में १.६५ लाख मामले लंबित हैं और सिर्फ २१ कोर्ट हैं, इलाहाबाद में ,७.५ लाख मामले लंबित हैं, सुप्रीम कोर्ट में ६५०००. पटना उच्च न्यायालय में बीस प्रतिशत मामले दस साल से भी पुराने है,७० प्रतिशत तो सिविल केस हैं।
जिस तरह विशेष कोर्ट्स में स्पीडी ट्रायल के लिए अवकाश प्राप्त न्यायिक अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, उसी तरह उच्च न्यायालय मै भी रिटायर्ड जज की नियुक्ति की जाए।