मरने वालों में दंपति और उनके 4 बच्चे शामिल
न्यूज़ रिवेटिंग
पानीपत, 12 जनवरी
पानीपत मे रसोई गैस सिलेंडर मे रिसाव के कारण आग लगने से एक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई।
मरने वालो मे दो युवतियां और दो बच्चे शामिल। ये सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। शहर के बिचपड़ी चौक पर राधा फैक्टरी वाली गली नंबर 4 में जय भगवत के मकान के ऊपरी मंजिल में रहने वाले किराएदार के कमरे में सिलेंडर से अचानक आग भड़क उठी।
आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के लोग बचाने दौड़े तब तक पूरे परिवार के 6 लोग जिंदा जल चुके थे। बताया जाता है कि सिलेंडर लीक हुआ था और इससे धीरे-धीरे पूरे घर में गैस फैल गई और बाद में आग भड़क गई। घटना सुबह 6 बजे की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अब्दुल करीम उम्र 45 और उसकी पत्नी अफरूजा 40, निवासी पश्चिम जिला उत्तर दिनादपुर, ग्राम गैंबल, पश्चिम बंगाल यहां एक फैक्टरी में काम करते थे। अफरूजा ड्यूटी पर जाने से पहले खाना बना रही थी। बताया जाता है कि गैस का सिलेंडर लीक हो रहा था। जैसे ही उसने खाना बनाने के लिए आग जलाई, त्यों ही आग भड़क गई।
आग इतनी भयंकर थी कि पूरे कमरे में फैल गई। उस समय कमरे में उनकी 20 वर्षीय बेटी, 17 वर्षीय बेटी, 12 वर्षीय बेटा और 10 वर्षीय बेटा सो रहे थे। अब्दुल करीम ने परिवार को बचाने के लिए कोशिश की, लेकिन आग बहुत ज्यादा बढ़ गई, अब्दुल उनकी पत्नी और चारों बच्चे जिंदा जल गए।
जब तक पड़ोसियों को चीख-पुकार की आवाज आई और वे बचाने के लिए दौड़े तब तक सभी पूरी तरह जलकर कंकाल बन चुके थे। बताया जाता है कि अब्दुल करीम इस मकान में करीब डेढ साल से रह रहा था। उसकी बड़ी लड़की की शादी होने वाली थी।