कल धनतेरस के शुभ अवसर पर सोना खरीदा है? उसे अभी बनाये रखे क्यूंकि सोने की कीमत लंबी अवधि में 65000-67000 रुपये प्रति 10 ग्राम (ग्राम) के स्तर तक बढ़ने का अनुमान है।
सोना 65,000 से 68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाने की संभावना मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है। सोना और चांदी इस साल अब तक सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली सम्पत्ति है। इनमें इस साल क्रमश: 40 प्रतिशत और 50 प्रतिशत का मुनाफा मिला है।
अगले 12-15 महीने में सोने के भाव के 65,000 से 68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाने की संभावना है। वहीं, चांदी 82,000 से 88,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय बैंकों की उदार मौद्रिक नीति, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का टेंशन और कोराना वायरस के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था की गति को लेकर व्यापार चिंता जैसी वजहों से दोनों महंगी धातुओं का बाजार लगातार चढ़ रहा है।
महामारी के बाद सोने और चांदी के आभूषणों की मांग में गिरावट के बावजूद, धातु ने लोगों को निवेश करने के लिए प्रेरित किया। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के अध्यक्ष बी सी भरतिया ने एक बयान में कहा, जहां महामारी के कारण व्यवधानों के कारण लोगों की क्रय शक्ति में गिरावट आ रही है, वहीं सोने और चांदी की बढ़ती कीमतें इस साल बाजार में भारी निवेश ला सकती हैं।
साल 2020 में सोने ने सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ। सिर्फ आधे साल में भारी 40 प्रतिशत के मुनाफे ने निवेशकों के लिए धातु के आकर्षण को बढ़ावा दिया। इस बीच, भारत में सोने ने पिछले दशक में 159 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।