
न्यूज़ रिवेटिंग
जोधपुर, अक्टूबर 14
जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में मंगलवार शाम आग लगने से 20 लोग जिंदा जल गए जबकि 16 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए।
बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी तभी अपराह्न करीब 3 बजे थईयात गांव के पास उसके पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा। चालक ने बस को सड़क किनारे रोका लेकिन यात्री बाहर निकल पाते उससे पहले ही आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय निवासी और राहगीर मौके पर पहुंचे व बचाव कार्य में मदद की। दमकल और पुलिस को सूचित किया गया और घायल यात्रियों को इलाज के लिए जैसलमेर के जवाहर अस्पताल ले जाया गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
जोधपुर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राजेश मीणा ने बताया कि कुछ यात्री बस के अंदर फंसे हुए थे। एफएसएल टीम मौके पर पहुंच रही है। गंभीर रूप से घायल 16 यात्रियों को जोधपुर रेफर कर दिया गया है।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताया है। शर्मा ने घटना को हृदयविदारक बताते हुए कहा कि घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
