न्यूज़ रिवेटिंग
पटना, नवंबर १९
पटना उच्च न्यायालय की जानी मानी महिला अधिवक्ता और एडवोकेट एसोसिएशन की पूर्व संयुक्त सचिव श्रीमती छाया मिश्र ने झंझारपुर में अपर सत्र न्यायाधीश अविनाश कुमार पर उनके कोर्ट रूम में दो पुलिस अधिकारी द्वारा मार पीट की घटना की निंदा करते हुए कहा अभी तक वे अपराधियों से सुरक्षा की मांग करते रहे,लेकिन अब उन्हें पुलिस से ही सुरक्षा की ज़रूरत है।
श्रीमती छाया मिश्र ने दोनो अधिकारयों की गिरफ्तारी का स्वागत किया और राज्य सरकार को सुझाव दिया की मधुबनी के पुलिस अधीक्षक का अविलंब जिला से ट्रांसफर किया जाए क्योंकि वे खुद इस विवाद की जड़ में पाए गए हैं जैसा की एडीजे ने अपने बयान में कहा और एफआईआर में भी दावा किया की इनपर एसपी के खिलाफ राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजने के कारण दोनो अधिकारी नाराज थे।
एसपी के वहां रहने से गवाह प्रभावित होंगे,अनुसंधान पर भी असर पड़ेगा इसीलिए न्याय का तकाजा है पुलिस अधीक्षक का ट्रांसफर हो साथ ही साथी वकीलों से निवेदन किया कि वे इन दोनो अपराधी पुलिस वालो के लिए पैरवी नही करे,उन्हे जमानत के स्तर पर और मुकदमे में भी कोई वकील नहीं मिले, ऐसी व्यस्था की जाए।
श्रीमती छाया मिश्र ने सलाह दी की सभी कोर्ट्स और सभी स्तर के जज की सुरक्षा के लिए बल का गठन किया जाए।