डोरंडा चारा घोटाले में लालू यादव को 5 साल की जेल, 60 लाख जुर्माना

लालू यादव

लव कुमार मिश्रा

पटना, फरवरी 21

डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के मामले में लालू यादव को 5 साल की सजा सुनाई गई है।

यह चारा घोटाले का सबसे बड़ा मामला था। सीबीआई के स्पेशल जज एस के शशि ने लालू यादव पर 60 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

इस केस में लालू यादव समेत 38 आरोपित अदालत द्वारा 15 फरवरी को ही दोषी ठहराए जा चुके थे।

लालू फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। उन्हें सजा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनाई गई है। लालू के वकील का कहना है कि उनके सज़ा की अवधि पूरी हो चुकी है और इसी आधार पर लालू को हाईकोर्ट से जमानत की भी उम्मीद है।

बताया जा रहा है कि सज़ा सुनते ही लालू का ब्लड प्रेशर और सुगर बढ़ गया। डॉक्टरों के मुताबिक सज़ा से पहले रात में लालू यादव काफी तनाव में दिख रहे थे। वो हर दिन की तरह आज सुबह टहलने भी नहीं निकले। उनके स्वास्थ्य की निगरानी डॉक्टर लगातार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि साल 1990 – 92 में डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी की गई थी। सीबीआई जाँच के मुताबिक इस केस में पशुओं को हरियाणा और दिल्ली से बाइक पर राँची तक ढोने की कहानी गढ़ी गई थी। इन पशुओं में सांड और भैंसे भी शामिल थे। इस जाँच में नेता और अफसर सभी शामिल पाए गए थे। दिल्ली और हरियाणा से इन पशुओं को बिहार लाने के पीछे अच्छी नस्ल के जानवर तैयार करना बताया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *