कांग्रेस को झटका, महुआ माजी झामुमो की राज्यसभा प्रत्याशी

महुआ माजी

लव कुमार मिश्रा

रांची, मई ३०

कांग्रेस को झारखण्ड में एक बड़ा झटका लगा है। मुख़्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यसभा कि सीट कांग्रेस को देने से इंकार कर दिया और अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी।

कांग्रेस हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सरकार में सहयोगी पार्टी है और उम्मीद थी कि राज्य सभा में वह अपने उम्मीदवार को भेजेगी। हालांकि इस विषय को लेकर गठबंधन में पहले ही दरार आ गया था क्योंकि झामुमो कांग्रेस को सीट देने के पक्ष में नहीं था। दो दिन पहले सोरेन दिल्ली पहुंचे और राज्यसभा उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने के लिए सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।

कांग्रेस और राजनीतिक गलियारों में आज दोपहर तक चर्चा थी कि कांग्रेस की ओर से गुलाब नबी आजाद झारखंड से राज्यसभा जाएंगे। महुआ माजी के नाम की अचानक घोषणा कर हेमंत सोरेन ने सबको चौंका दिया है।

राज्यसभा प्रत्याशी बनाये जाने के बाद महुआ माजी ने कहा कि मैं उच्च सदन में झारखंड की आवाज बनूंगी और यहां के लोगों की सेवा करूंगी।

चर्चित साहित्यकार महुआ रांची विधान सभा से दो बार चुनाव लड़ी लेकिन सफल नहीं हो पाई।