प्रधानमंत्री के मन की बात में छत्तीसगढ़ के बालोद का जिक्र

न्यूज़ रिवेटिंग

रायपुर, मई 28

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में युवकों के एक समूह द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो का जिक्र किया।

आज प्रसारित मन की बात की 101वीं कड़ी में प्रधानमंत्री ने कहा: “साथियो, कई युवा अगर इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के जरिए काम कर रहे हैं, तो कई युवा ऐसे भी हैं जो समाज को जागरूक करने के मिशन में भी लगे हुए हैं जैसे कि छत्तीसगढ़ में बालोद जिले के युवा हैं।”

मोदी ने कहा यहाँ के युवाओं ने पानी बचाने के लिए एक अभियान शुरु किया है। ये घर-घर जाकर लोगों को जल-संरक्षण के लिए जागरूक करते हैं। कहीं शादी-ब्याह जैसा कोई आयोजन होता है, तो, युवाओं का ये ग्रुप वहाँ जाकर, पानी का दुरूपयोग कैसे रोका जा सकता है, इसकी जानकारी देता है।

प्रधानमंत्री ने कहा पानी के सदुपयोग से जुड़ा एक प्रेरक प्रयास झारखंड के खूंटी जिले में भी हो रहा है। खूंटी में लोगों ने पानी के संकट से निपटने के लिए बोरी बाँध का रास्ता निकाला है। बोरी बांध से पानी इकट्ठा होने के कारण यहाँ साग-सब्जियाँ भी पैदा होने लगी हैं। इससे लोगों की आमदनी भी बढ़ रही है, और, इलाके की जरूरतें भी पूरी हो रहीं हैं।

जनभागीदारी का कोई भी प्रयास कैसे कई बदलावों को साथ लेकर आता है, खूंटी इसका एक आकर्षक उदाहरण बन गया है। मैं, यहाँ के लोगों को इस प्रयास के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *