न्यूज़ रिवेटिंग
बीड, दिसंबर 20
आपने बदमाशों के बीच गैंगवॉर की खबरें बहुत सुनी होगी, लेकिन क्या कभी आपने कुत्तों और बंदरों के बीच खुनी संघर्ष होते सुना है?
बेशक आपको ये सुनकर आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन महाराष्ट्र के बीड जिले में ऐसी घटना प्रकाश में आई है। यहां काफी दिनों से बंदरों और कुत्तों के बीच गैंगवॉर चल रहा है और इसमें अब तक 80 पिल्लों की मौत हो चुकी है।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, पिछले तीन महीनों में महाराष्ट्र के बीड जिले के मजलगांव में बंदरों ने लगभग 80 पिल्लों को पेड़ों या ऊंची इमारतों के ऊपर से फेंक दिया। मजलगांव के इस गांव लावूल में पिल्लों की आबादी शून्य हो गई है जिससे ग्रामीण बहुत चिंतित हैं।
शनिवार को बीड वन अधिकारी सचिन कांड ने एक समाचार एजेंसी के हवाले से कहा कि पिल्लों की हत्या में शामिल दो बंदरों को नागपुर वन विभाग की एक टीम ने पकड़ लिया है। उन्होंने कहा कि दो बंदरों को बीड से नागपुर ले जाया जाएगा और फिर पास के जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, लावूल गांव में बंदरों बनाम कुत्तों का गैंगवार तब शुरू हुआ जब इलाके में कुछ आवारा कुत्तों ने एक नवजात बंदर को मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों का कहना है कि मौत का बदला लेने के लिए बंदर तब से पिल्लों को उठाकर पेड़ों और ऊंची इमारतों के ऊपर से फेंक रहे हैं।