आर कृष्णा दास
अपने घर से हजारों मील दूर दूसरे की धरती पर एक व्हील चेयर में सीमित, गंभीर बीमारियों, दोस्तों और सहानुभूति रखने वालों के बिना गुजर रही है कारगिल युद्ध के खलनायक जनरल परवेज मुशर्रफ की ज़िन्दगी।
भारत पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल की ऊंचाइयों पर भारतीय सेना की शानदार जीत का जश्न आज पुरे देश में कारगिल विजय दिवस की रूप में मना रहा है। पाकिस्तान कारगिल पर धोखा देकर कब्ज़ा करना चाहता था। भारतीय सेना ने 3 मई, 1999 को ऑपरेशन विजय शुरू किया और तीन महीने से भी कम समय में, पाकिस्तानी सैनिकों को उनके कब्जे वाले स्थानों से खदेड़ दिया। जीत की घोषणा 26 जुलाई को की गई थी।
जहां भारत अपने बहादुर वीर जवानो को उनकी अनुकरणीय साहस और वीरता के लिए याद कर रहा है वहीं पाकिस्तान अपने “हीरो” को न सिर्फ अलग कर दिया है बल्कि उसे गाली भी दे रहा है जिसने कायरतापूर्ण कृत्य को अंजाम दिया। जनरल मुशर्रफ अब सचमुच बदनामी में जी रहे हैं।
जनरल मुशर्रफ ने दोनों पक्षों में इतना रक्तपात किया और अपने अहंकार को शांत करने के लिए अपने सैनिकों को निश्चित मौत के लिए भेजा। न तो तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, नवाज शरीफ और न ही पाकिस्तानी वायु सेना और नौसेना को ऑपरेशन की कोई जानकारी थी। इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) भी बेखबर था। सेना में मुट्ठी भर भरोसेमंद सहयोगियों के साथ, जिसे अब पाकिस्तान में कारगिल क्लिक कहा जाता है, मुशर्रफ ने इस नासमझी के साथ ऑपरेशन की योजना बनाई कि भारतीय सेना जवाब नहीं देगी।
उन्होंने भारतीय सेना के अधिकारियों और सैनिकों की बहादुरी और साहस को कम करके आंका। तैयारी आत्मघाती थी क्योंकि वे रसद या अंदर भेजे गए पुरुषों की सुरक्षित वापसी को पूरा करने में विफल रहे। गिलगित-बाल्टिस्तान के सैनिकों द्वारा संचालित नॉर्दर्न लाइट इन्फैंट्री (एनएलआई) के सैनिकों को मरने के लिए छोड़ दिया गया था। सचमुच, मुशर्रफ ने अपने आदमियों को सीधे मौत के मुंह में धकेल दिया।
हालांकि मुशर्रफ ने नवाज शरीफ को अपदस्थ करने के लिए तख्तापलट करके इस शर्मनाक पराजय से अपनी चमड़ी को बचाया और एक तानाशाह के रूप में शासन किया। वह 1999 के तख्तापलट के बाद पाकिस्तान के 10 वें राष्ट्रपति बने और 2008 तक इस पद पर रहे। मुशर्रफ को देशद्रोह के एक मामले में 17 दिसंबर, 2019 को एक विशेष अदालत ने अनुपस्थिति में मौत की सजा सुनाई थी। पीएमएल-एन सरकार ने 2007 में मुशर्रफ के खिलाफ गैर-संवैधानिक आपातकाल लगाने के अपने फैसले पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया था। 2016 में वह इलाज के लिए दुबई गए लेकिन फिर पाकिस्तान नहीं लौटे।
मुशर्रफ ने इस तरह के अपमानजनक निकास की कभी उम्मीद नहीं की थी। अपने ही देश में उनकी इतनी इज्जत रह गयी है कि लोग उन्हें गालियां दे रहे हैं। एक नागरिक ने ट्विटर पर लिखा कि मुशर्रफ ने पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश को प्रताड़ित करने के लिए ठग भेजे थे और फिर किसी ने उन्हें याद दिलाया कि मुशर्रफ ने मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के साथ मिलकर प्रधानमंत्री इमरान खान पर कराची में 48 लोगों की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। लोग मुशर्रफ पर ‘पाकिस्तान को अमेरिका के डॉलर में बेचने’ का आरोप लगा रहे है।
इसी साल मार्च में मुशर्रफ की एक ताजा तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उसकी हालत भयानक लग रही थी। वह व्हीलचेयर पर बैठे थे और बहुत कमजोर लग रहे थे। मुशर्रफ असहनीय और असाध्य पीड़ा से जूझ रहे है।