न्यूज़ रिवेटिंग
चंडीगढ़, फरवरी 8
पंजाब में चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक बार फिर चरणजीत सिंह चन्नी पर भरोसा जताया है और मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर घोषित किया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस फैसले को सिद्धू ने भी भले ही मंच पर भरे मन से स्वीकार कर लिया हो, लेकिन इसकी टीस अब उनकी पत्नी में देखने को मिल रही है। सिद्धू के मुख्यमंत्री की रेस में पिछड़ने से उनकी पत्नी और पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू नाराज हैं।
उन्होंने कहा कि इतने उच्च पद पर किसी को चुनने के लिए शिक्षा को गिना जाना चाहिए। नवजोत सिंह सिद्धू पद के लिए राइट चॉइस थे।
नवजोत से जब पूछा गया कि क्या राहुल गांधी को मुख्यमंत्री के लिए निर्णय लेने में गुमराह किया गया था तो उन्होंने कहा-हां… किसी को इतने हाई पोस्ट पर चुनने के लिए शिक्षा, काम और ईमानदारी को तवज्जो दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा- ‘नवजोत सिंह सिद्धू सीएम पद के लिए सही ऑप्शन होते।’
बता दें कि अपने पति को सीएम उम्मीदवार ना बनाए जाने से नाराज नवजोत कौर ने सोमवार को कोई चुनावी प्रचार नहीं किया।
नवजोत कौर के कार्यालय ने उन्हें सोमवार सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए चार चुनावी अभियानों का कार्यक्रम भेजा था। हालांकि, उन्होंने इन कार्यक्रमों को रद्द कर दिया। इसके बारे में पूछे जाने पर नवजोत के टूर कोऑर्डिनेटर गिरीश ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों की वजह से चुनावी अभियानों में हिस्सा नहीं ले पाईं।
बताया जा रहा है कि चन्नी को सीएम फेस बनाए जाने से नवजोत के अलावा पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी नाराज हैं।