न्यूज़ रिवेटिंग
मुंबई, दिसंबर 4
महाराष्ट्र के गोरेगांव में कथित वसूली के मामले मे मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह, सचिन वाजे, अल्पेश पटेल और सुमित सिंह के खिलाफ मुंबई पुलिस ने आज चार्जशीट दाखिल कर दिया।
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट की ओर से परमबीर सिंह के खिलाफ 400 पन्नों की रिपोर्ट दाखिल की गई है। परमबीर सिंह और सचिन वाजे को मामले की अगली तारीख पर इस चार्जशीट की एक-एक कॉपी दी जाएगी. विशेष लोक अभियोजक वकील शेखर जगताप ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सभी के खिलाफ शनिवार को चार्जशीट दाखिल गई है।
सिंह ने पिछले हफ्ते वसूली के मामले में पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया था। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 11 ने एस्प्लेनेड कोर्ट में पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह और सचिन वाजे समेत तीन अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। परमबीर सिंह के खिलाफ गोरेगांव कथित रंगदारी मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है।
महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह और पुलिस उपायुक्त रैंक के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है। परमबीर सिंह के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी है।