पटना, फरवरी २५
एडवोकेट्स एसोसिएशन की पूर्व संयुक्त सचिव एवं राज्य की जानी मानी महिला वकील, श्रीमती छाया मिश्र ने शनिवार,२७ फरवरी को पटना उच्च न्यायालय के नए विस्तारित भवन के उदघाटन समारोह में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश के मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होने का स्वागत किया है।
छाया मिश्र ने बताया कि नए भवन का विस्तार और उदघाटन प्रतीक्षित था। इस नए भवन में महिला अधिवक्ताओं के लिए चैंबर्स और हॉल आरक्षित करने की मांग करते हुए, छाया मिश्र ने कहा कि पिछले वर्षों में उच्च न्यायालय में महिला वकीलों को संख्या काफी बढ़ी हैं,उस अनुपात में उन्हे सुविधा नहीं दी गई है, महिला वकीलों के किए बैठने की भी जगह नहीं है।
छाया मिश्र ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं के उपलब्ध नहीं रहने के कारण, कई महिला वकीलों को तो घर या ऑफिस से ही काम करने को बाध्य होना पड़ता है। उच्च न्यायालय प्रशासन से छाया मिश्र ने अनुरोध किया कि महिला वकीलों के लिए ३३ प्रतिशत कक्ष और हाल आवंटित किए जाए।