पटना हाई कोर्ट में मीडिया सेंटर बनाने की मांग

श्रीमती छाया मिश्र

न्यूज़ रिवेटिंग

पटना, मई 11

पटना हाई कोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष श्रीमती छाया मिश्र ने उच्च न्यायालय प्रशासन से हाई कोर्ट भवन में एक मीडिया सेंटर बनाने की मांग की है।

श्रीमती छाया मिश्र ने निवेदन में बताया कि अभी उच्च न्यायालय में संवाद संग्रहण के लिए प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों तथा अधिवक्ता जो बिभिन अखबारों के लिए रिपोर्ट करते है, उन्हे व्यस्थित ढंग से माननीय न्यायलय के आदेश और जुज्मेंट्स के लिए संबंधित वकीलों को ही प्राइमरी सोर्स के लिए मदद लेना पड़ता है।

श्रीमती छाया मिश्र ने सुझाव दिया सर्वोच्च न्यायालय की तरह सर्व सुविधा युक्त मीडिया सेंटर बने जिसमे डिस्प्ले बोर्ड पर सूचीवध मुकदमों का क्रम/ कोर्ट नंबर प्रदर्शित हो, उस दिन होने वाले महत्वपूर्ण केस,आदेश और निर्णय भी बताया जाए,जिससे विभिन पत्रों और टेलीविजन से संबंधित एक्रेडिट पत्रकारों को एक ही जगह सभी जानकारी मिल सके,साथ ही संवाद प्रेषण के लिए वाईफाई भी उपलब्ध किया जा सके

कोर्ट रूम से लाइव स्ट्रीमिंग (जीवंत प्रसारण) की व्यस्था मीडिया सेंटर में हो जिससे बार और बेंच के बीच बहस के दौरान संवाद (डायलॉग) भी प्रसारित हो।

श्रीमती छाया मिश्र ने बैरिस्टर और लायर्स एसोसिएशन से भी मीडिया सेंटर खोलने में मदद की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *