लव कुमार मिश्रा
रांची, मई 10
मनरेगा और माइंस घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के शिकंजे में फंसी 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पूजा सिंघल की मुश्किलें खत्म होती नहीं दिखती।
मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की। रात 8 बजे पूजा सिंघल ईडी के दफ्तर से बाहर निकलीं। उनके चेहरे पर तनाव साफ देखा जा सकता था।
ईडी ने मनरेगा घोटाले से संबंधित छापामारी के बाद उन्हें सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए समन भेजा था। पूजा सिंघल सुबह 11 बजे ईडी के दफ्तर पहुंची थी। उनके साथ उनके पति अभिषेक झा भी थे।
सूत्रों के अनुसार उन्हें बुधवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
ईडी ने पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी के बाद उनके सीए सुमन कुमार के घर से 19.31 करोड़ रुपये नकद और 300 करोड़ के दस्तावेज जब्त किये गये थे। ईडी ने पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और सुमन कुमार तीनों को एक साथ बैठा कर पूछताछ की। इस दौरान तीनों ही सवालों से असहज हो गए।
सूत्रों के अनुसार सुमन अपने पहले के बयान से पलट गए और बताया कि बरामद पैसे उनके नहीं हैं। पहले वे कह रहे थे कि सारे पैसे उन्ही का हैं।
हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।