न्यूज़ रिवेटिंग
भोपाल, जनवरी 13
दतिया से कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती को आज सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उन पर जान से मारने की धमकी और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला किया गया है। पिछले बुधवार को महिला राधाबाई मोगिया ने पूर्व विधायक के विरुद्ध उक्त मामला दर्ज कराया था।
मामला दर्ज किए जाने के बाद कोतवाली, सिविल लाइन, चिरुला थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ गुरुवार सुबह राजेंद्र भारती के निवास पर पहुंचे, जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान पुलिस राजेंद्र भारती की कोविड जांच के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, जहां जांच के बाद गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी की गई।
इधर पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कांग्रेसी नेता भी कोतवाली पहुंच गए। कांग्रेसी नेताओं ने पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर से मिलकर पूर्व विधायक भारती की गिरफ्तारी के मामले में एक ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर पूर्व विधायक को छोड़ने की मांग रखी।
बता दें कि मोगिया परिवार पिछले एक सप्ताह से पूर्व विधायक भारती के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए आंदोलन कर रहा था। बुधवार को भी पूर्व विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर सहरिया विकास परिषद ने आदिवासी परिवारों को साथ लेकर नगर में एक बड़ी रैली भी निकाली थी।