न्यूज़ रिवेटिंग
मुंबई, नवंबर ५
विवादो में घिरे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को आर्यन खान केस से हटा दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई है, जो अब आर्यन खान केस के साथ-साथ चार अन्य मामलों की भी जांच करेंगे। इन सभी को पहले वानखेड़े संभाल रहे थे। संजय सिंह एनसीबी के उप महानिदेशक (ऑपरेशन) हैं।
दिल्ली एनसीबी की एक टीम कल मुंबई पहुंच रही है। आर्यन खान केस सहित मुंबई जोन के छह अन्य मामलों जांच इस टीम द्वारा की जाएगी।
एनसीबी के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के डिप्टी डायरेक्टर जनरल मुथा अशोक जैन ने बताया है कि मुंबई ड्रग्स और अन्य पांच मामलों की जांच दिल्ली टीम करेगी। ये एक प्रशासनिक फैसला है, उन्होंने कहा।
इस खबर पर आर्यन खान मामले की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने कहा है कि उन्हें जांच से हटाया नहीं गया है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया- मुझे जांच से नहीं हटाया गया है। कोर्ट में मेरी रिट याचिका थी कि मामले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए इसलिए मुंबई ड्रग्स मामले और खान मामले की जांच दिल्ली एनसीबी की एसआईटी करेगी।