न्यूज़ रिवेटिंग
नई दिल्ली, दिसंबर 16
उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है।
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में सत्ता का संघर्ष शुरू हुआ जिसके बाद चाचा और भतीजा एक दूसरे से अलग हो गए थे। समाजवादी पार्टी पर अखिलेश यादव ने अपना पूरा अधिकार स्थापित कर लिया। जबकि शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना ली।
हालाँकि शिवपाल की पार्टी इटावा के अलावा अपनी पहचान बनाने में असफल रही।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात करने उनके घर गए। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच करीब 45 मिनट तक मुलाकात हुई है।
इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने ट्विट करके बताया कि ‘प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाक़ात हुई और गठबंधन की बात तय हुई। क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है।‘
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में विलय की बातों पर विराम लग गया है। अखिलेश यादव चाहते थे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी में हो जाए जिससे शिवपाल यादव खारिज कर दिया। दोनों नेताओ के बीच सीटों के समन्वय पर चर्चा हुई है।