न्यूज़ रिवेटिंग
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद दो जगहों से कथित तौर पर खुलेआम पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए।
यूपी के सीतापुर से एक मामला थानगाँव के बेलौता ग्राम से सामने आया। वहीं अमेठी के रामगंज के मंगरा से एक वीडियो आई, जिसमें देशविरोधी गाने तेज आवाज में बजते सुनाई दिए।
इन दोनों घटनाओं की वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है। सीतापुर में हुई घटना पर पुलिस ने केस दर्ज करके अपनी पड़ताल शुरू कर दी है। नवभारत टाइम्स के मुताबिक थानगाँव इलाके के विकास खंड रेउसा के अंतर्गत बेलौता ग्राम निवासी असलम ने प्रधान पद के लिए दावेदारी की थी। चुनाव की वोटिंग के बाद हुई मतगणना में असलम जब प्रधान पद पर विजयी हुआ तो उसके समर्थकों ने वहाँ जम कर जश्न मनाया।
अमेठी के रामगंज के मंगरा गाँव में पाकिस्तान समर्थित गाने नए प्रधान इमरान खान की रैली में सुनाई दिए। चुनाव आयोग द्वारा विजय जुलूस पर रोक लगाने के बावजूद इमरान खान पर आरोप है कि उसने अपने विजय जुलूस में दर्जनों को बाइक और फोर व्हीलर से शामिल किया। इसके अलावा सामने आई वीडियो में सुन सकते हैं कि जो बैकग्राउंड में गाना बजाया जा रहा है, उसके बोल हैं, “नया पाकिस्तान आया, देखो इमरान खान आया।”
दरअसल, जब पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने मुल्क में चुनाव लड़ रहे थे, तब उन्होंने इस गाने का इस्तेमाल प्रचार के लिए किया था। मगर, अब पंचायत चुनाव में अमेठी के इमरान ने जीत हासिल की, तो वहाँ भी ये गाना सुनाई दिया। ऐसे में कई लोग भड़क उठे।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधान को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है। उनका कहना है कि उनकी तरफ से ये गाना नहीं बजा। अब पुलिस प्रधान के बयान को मद्देनजर रखते हुए साइबर सेल की मदद से वीडियो की प्रमाणिकता जाँच रही है।