देश में आपातकाल लागु करने की योजना पांच माह पूर्व बन चुकी थी

Emergency 1975

हालांकि देश में आपातकाल जून 25, 1975 को लागु किया गया, इसकी रचना पांच माह पूर्व तैयार कर ली गई थी जो इस बात का प्रतीक है कांग्रेस, इंदिरा गाँधी और उनके सलाहकारों का संविधान को दरकिनार और लोकतंत्र की हत्या करने की मंशा शुरू से रही है।