अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बिहार राज्य महिला आयोग के गठन की मांग

पटना , मार्च ८

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पटना उच्च न्यायालय की महिला अधिवक्ता, श्रीमती छाया मिश्र ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि राज्य महिला आयोग का आज ही गठन कर दिया जाए।

मुख्यमंत्री को भेजे एक पत्र में एडवोकेट्स एसोसिएशन की पूर्व संयुक्त सचिव छाया मिश्र ने बताया कि आयोग के अध्यक्ष सहित सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो गया है और हजारों मामले लंबित हैं। आयोग में अब राजनीतिक प्रतिबद्धता से अलग लोगो को नियुक्त किया जाना चाहिए।

छाया मिश्र ने पत्र में यह सुझाव दिया है कि पंचायती राज संस्थाओं तथा नगर पालिका में चुनाव के लिए खड़ी हो रही महिला उम्मीदवारों से अंडरटेकिंग लेना चाहिये की यदि उनके निर्वाचन के बाद उनके पति या परिवार का कोई पुरुष सदस्य उनके प्रतिनिधि के तौर पर सरकारी कार्य में हस्तक्षेप करते पाया गया तब उक्त महिला प्रतिनिधि को राज्य निर्वाचन आयोग या प्राधिकरण अयोग्य घोषित कर देगा।

छाया मिश्र ने सुझाव दिया की विधान मंडल के बजट सत्र में ही संबधित नियमो में सुधार लाया जाए, तभी सही अर्थ में महिला सशक्तिकरण हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *